Breaking Reports

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर से लोगों के बैंक अकाउंट से ठगता था लाखों, आजमगढ़ पुलिस ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : साइबर फ्रॉड से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरोह के सरगना अमर उर्फ गोलू उर्फ बन्टा (पुत्र देवकुमार शर्मा, निवासी K-83 शनि बाजार चौक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, नई दिल्ली; मूल निवासी ग्राम बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा, उम्र 29 वर्ष) को गुरुग्राम न्यायालय (हरियाणा) में हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।

इससे पहले पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों अंजेश सरोज पुत्र रामबचन पासवान (ग्राम रसूलपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ), आदित्य सिंह पुत्र अजय सिंह (ग्राम जमीनभीख, थाना जहानागंज), दीपक पुत्र हरेन्द्र (ग्राम हाफिजपुर चट्टी, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब तक 2 नए मोबाइल (Vivo V2427 और Oppo Reno 13 CPH2689), 5 पुराने मोबाइल, 7 बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 3 चेकबुक और ₹2,500 नकद बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने इस सफल कार्रवाई पर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पूछताछ में अमर शर्मा ने खुलासा किया कि वह और उसका साथी दीपक उर्फ रोहन दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। यह गिरोह लोगों को कॉल कर धोखाधड़ी से उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल करता था और फिर उन खातों से रकम निकालकर अपने बैंक व वॉलेट अकाउंट में ट्रांसफर करता था। बाद में यह पैसे BEMOW लिंक के माध्यम से मोबाइल फोन और अन्य वस्तुएं खरीदने में उपयोग किए जाते थे।

No comments