घनी आबादी में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद : 10 लाख से ज्यादा की कीमत, आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : दिवाली पर विशेष अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बिहारी जी मंदिर के पास एक घर में छापा मारकर 13 कार्टून अवैध पटाखा बरामद किया। पकड़े गए माल की कीमत 10 लाख से अधिक होने का अनुमान है। शहर के बीचो बीच घनी आबादी में पटाखों का जखीरा मिलना बड़ी बात है। ऐसे में यदि हादसा हो जाए तो कई परिवारों की जिंदगियां उजड़ सकती हैं।
शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के फरास टोला मोहल्ला घनी आबादी है। मोहल्ले के निवासी विशाल गुप्ता अपने घर में बड़े पैमाने पर पटाखा रखे थे। जरिए मुखबिर सूचना मिली कि विशाल के घर में अवैध पटाखा का भंडारण किया गया है। पुलिस सक्रिय हुई और विशाल के घर पर छापेमारी की।
पुलिस टीम ने घर के अंदर रखे करीब दो क्विंटल 90 किलो का पटाखा बरामद किया। इसकी कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है। कि उसके साथ कोई और भी है या नहीं। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में विशाल गुप्ता ने किसी का नाम नहीं लिया है।

No comments