दवा व्यवसायी से जमीन के नाम पर 60 लाख की ठगी, पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
आजमगढ़ : जिले में फर्जी जमीन के बैनामे के नाम पर एक दवा व्यवसायी से 60 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के आराजीबाग मुहल्ला निवासी अनिल कुमार वर्मा लखनऊ में दवा व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ में उनके परिचित दिनेश सिंह राठौर ने सिधारी थाना क्षेत्र के खैरातपुर निवासी नागेंद्र कुमार सिंह, मऊ जिले के दादनपुर, अहिरौली अरियोसी निवासी रामबचन और अजमल खां निवासी सिंकदरपुर आइमा महाराजगंज, आजमगढ़ को जमीन करोबारी बताते हुए मुलाकात कराया था। इन तीनों लोगों ने रायबरेली रोड स्थित डलौना सर्विस रोड, किसान पथ पर 3000 वर्ग फीट का प्लॉट दिखाकर इसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई।
पीड़ित अनिल वर्मा ने आरोप लगाया कि उसने 5 नवंबर 2022 को अमान कान्स्ट्रक्शन, अजमल खां के खाते में 7 लाख रुपये, 30 मई 2023 को नागेंद्र कुमार सिंह और रामबचन के संयुक्त खाते में 18 लाख 60 हजार रुपये और 31 मई 2023 को रजिस्ट्री कराने के नाम पर 34 लाख 40 हजार रुपये नगद हस्तांतरित किए। इसके बाद रजिस्ट्री में आना-कानी करने लगे। जब पीड़ित ने अपने 60 लाख रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने अलग-अलग तिथियों में 59 लाख 20 हजार रुपये चेक और 80 हजार रुपये नकद लौटाने का वादा किया। लेकिन चेकों में फंड अपर्याप्त होने के कारण बाउंस हो गए और नकद राशि भी वापस नहीं की गई।
पीड़ित ने बताया कि कई बार पैसे वापस करने की मांग के बावजूद आरोपियों ने सिर्फ वादा किया। कोर्ट में बाउंस चेक के लिए शिकायत दर्ज कराने पर नागेंद्र सिंह ने उसे गालियां देते हुए धमकी भी दी कि जो मुकदमा किये हो उससे पैसा ले लो और पैसे मांगने पर जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने धारा 406, 504, 506 के तहत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments