Breaking Reports

ईसाई धर्म ग्रहण करने पर मिलेगा मुफ्त इलाज और शिक्षा की सुविधा, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार



आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवारा खास में रविवार को आयोजित एक सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन का मामला आया है। ग्राम महरुपुर निवासी अंशुल ने थाना महराजगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया। मामले छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित ने बताया कि ग्राम सिंघवारा खास निवासी सूर्यभान शर्मा, उनकी पत्नी निर्मला शर्मा और पुत्र अंकित शर्मा (अमन शर्मा) और घर पर सत्संग का आयोजन किया गया था। इसमें रघुनाथपुर निवासी रामप्यारे गौड़ उनकी पत्नी सुनीता भी शामिल थे, जो कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। इसके अलावा मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी अंकित शर्मा भी वहां पर थे।

आरोप लगाया कि सत्संग में शामिल लोगों से कहा गया कि यदि वे ईसाई धर्म ग्रहण करते हैं तो ईसाई धर्म से जुड़े स्कूलों और अस्पतालों में मुफ्त इलाज और शिक्षा की सुविधा मिलेगी। अंशुल कुमार ने तहरीर में कहा कि वह इस सभा में कई बार शामिल हुआ, परंतु धर्म परिवर्तन के प्रलोभन में नहीं आया। सभा में गांव की कई महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। प्रार्थी ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज ने बताया कि मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में निर्मला शर्मा, अमन और अतरडीहा गांव निवासी अंकित शामिल हैं।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महराजगंज थाने में तहरीर मिली थी। आरोप था कि सिंघवारा खास निवासी सूर्यभान शर्मा की ओर से प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर छह पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई जाएगी।

No comments