Breaking Reports

देश को कानून नहीं, बुलडोजर से डराकर चलाया जा रहा है -शिवपाल यादव



आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र के हांसा मतलूबपुर गांव में रविवार को आयोजित एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के मंच से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में अधिकारी, नेता और मंत्री आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, जबकि आम जनता भय और अन्याय का सामना कर रही है।

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा शासन में कानून नहीं, बुलडोजर से शासन चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में विरोध की आवाज उठाने वाले देशभक्तों को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वांगजुक जैसे देशभक्त को सिर्फ अपनी मांग उठाने पर रासुका लगाकर जेल में डाल दिया गया, वहीं बरेली में निर्दोषों पर कार्रवाई हो रही है और सपा के प्रतिनिधिमंडल को असंवैधानिक तरीके से रोका जा रहा है।



उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को मौका दें, ताकि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बन सके और जनता को न्याय व विकास का नया रास्ता मिल सके।


भाजपा पर आरोप

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों के सहारे देश को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था में बैठे सीजेआई पर भी जूता फेंका जा रहा है, जो देश की संवैधानिक मर्यादा का घोर अपमान है।

यह दंगल प्रतियोगिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रमुख विजय बहादुर यादव के चित्रों पर माल्यार्पण और दंगल अखाड़े का फीता काटकर की गई।

मुख्य मुकाबला फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान और संतकबीरनगर के शिवानंद पहलवान के बीच हुआ। शिवपाल यादव ने कहा कि कुश्ती गांव-गिरांव की परंपरागत खेल संस्कृति का प्रतीक है, और सपा सरकार बनने पर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन पवन पहलवान ने किया। इस अवसर पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक डॉ. संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर यादव, पूर्व विधायक सुभाष राय और हरिकेश यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments