महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को मिला उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार “बेस्ट इमर्जिंग कैंपस ऑफ नॉर्थ इंडिया”
आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। विश्वविद्यालय के हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने गोवा विश्वविद्यालय में आयोजित टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव 2025 में भाग लिया। इसमें विश्वविद्यालय को बेस्ट इमर्जिंग कैंपस आफ नार्थ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर कुलपति संजीव कुमार ने हिमांशु शेखर सहित पूरी टीम को बधाई दी।
गोवा में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्वविद्यालय के पर्यटन शिक्षा और शैक्षणिक उत्कृष्टता में निरंतर योगदान की मान्यता के रूप में प्रदान किया गया। हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग से तृतीय सेमेस्टर के अभिषेक कुमार यादव एवं प्रथम सेमेस्टर के विपुल गुप्ता ने देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ कई शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रमिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. हिमांशु शेखर ने कॉन्क्लेव के दौरान एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसका उद्देश्य पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग, शोध साझेदारी और अनुभवात्मक शिक्षा के अवसरों को सुदृढ़ करना है। इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में कुल सचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय परिसर के प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी शामिल है।
No comments