SSP की बड़ी कार्रवाई, SI समेत दो पुलिसकर्मी को किया निलंबित
आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस विभाग में अनुशासन कायम रखने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में एक उप निरीक्षक और एक आरक्षी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना अहिरौला में तैनात उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में समय से शपथ पत्र दाखिल न करने के कारण निलंबित किया गया है। यह लापरवाही न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर बाधा मानी गई है।
वहीं दूसरी ओर, थाना महराजगंज में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राज्यपाल जैसे संवेदनशील कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी से गायब रहना सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी चूक मानी गई।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने साफ कहा कि,
पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि आजमगढ़ में पदभार संभालने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह पहली बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई है। दोनों मामलों की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
No comments