इलाज के बहाने सास को अस्पताल में छोड़ा, खाते से ₹16,000 निकाल कर बहू फरार
आजमगढ़ : जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपनी सास को इलाज के बहाने वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया, फिर उसके खाते से ₹16,000 निकालकर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गई। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वृद्ध महिला अस्पताल में अकेली पड़ी दिख रही है।
क्या है पूरा मामला
कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव निवासी रामपत मौर्य (86 वर्ष) ने बताया कि उनकी शादी गुलछटी देवी से हुई थी और उनके दो बेटे हैं – राममिलन और वीरेंद्र। रामपत के अनुसार, 20 साल पहले उनके बड़े बेटे राममिलन ने गुलछटी की कोर्ट मैरिज एक अन्य व्यक्ति लल्लू से करवा दी थी, जिसके बाद से गुलछटी उन्हीं के साथ रह रही थीं और परिवार से उनका कोई लेना-देना नहीं था।
रामपत मौर्य ने बताया कि वह बेलइसा क्षेत्र में सब्जी मंडी में आढ़त का काम करते हैं और वहीं किराए के कमरे में रहते हैं। 4 अक्टूबर को राममिलन की पत्नी सावित्री उनके कमरे पर आई और कमरे में गुलछटी को बंद कर चली गई। बाद में इलाज के बहाने वह गुलछटी को वाराणसी के एक अस्पताल ले गई, जहां इलाज के नाम पर उनके बैंक खाते से ₹16,000 भी निकाल लिए गए। इसके बाद सावित्री वहां से फरार हो गई और वृद्धा को अस्पताल में छोड़ दिया गया।
रामपत का कहना है कि गुलछटी से उनका वर्षों पहले ही संबंध समाप्त हो चुका है और अब उनके जीवन में कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि उनका बेटा राममिलन उन्हें फंसाने के लिए यह साजिश रच रहा है।
कंधरापुर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वृद्धा अस्पताल के बेड पर अकेली और असहाय अवस्था में पड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में लोग बहू के इस अमानवीय व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
No comments