दशहरा पर ट्रैफिक अलर्ट, आज़मगढ़ में जानिए कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद
आजमगढ़ : आगामी दशहरा मेला एवं मूर्ति विसर्जन को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए 1 अक्टूबर 2025 से मूर्ति विसर्जन तक यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह निर्णय जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के मद्देनज़र लिया गया है।
इन मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध (तीन/चार पहिया निजी वाहन)
शहर क्षेत्र में कुछ प्रमुख मार्गों पर तीन पहिया, चार पहिया एवं अन्य निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये मार्ग हैं:
* आवास विकास तिराहा से कोट चौराहा
* पुरानी बेल तिराहा से शंकर तिराहा
* शंकर तिराहा से मेन चौक
* पहाड़पुर तिराहा से मेन चौक
* पाण्डेय बाजार से पुरानी सब्जी मण्डी
* सब्जी मण्डी से चौक
* जामा मस्जिद तिराहा से सब्जी मण्डी
* कोट चौराहा से तकिया
* दलालघाट तिराहा से पुरानी कोतवाली
* कालीनगंज तिराहा से मेन चौक
* काली चौरा तिराहा से हर्रा की चुंगी
* मऊ रोड स्थित शंकर जी मूर्ति तिराहा से सिधारी बाजार
बड़े वाहनों (ट्रक, बस, मालवाहक) के लिए रूट डायवर्जन
बड़े वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं:
* भंवरनाथ से आने वाले बड़े वाहन जुनैदगंज, हाफिजपुर, बैठौली, हाइडिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
* शहर क्षेत्र में भंवरनाथ चौराहा, मऊ रोड शंकर जी मूर्ति तिराहा, नरौली तिराहा और पहलवान तिराहा से बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
तीन पहिया (ई-रिक्शा, ऑटो), चार पहिया एवं अन्य निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट:
नरौली तिराहा की ओर से आने वाले वाहन बवाली मोड़, करतालपुर, ब्रह्मस्थान, पाण्डेय बाजार, पहाड़पुर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
प्रशासन की अपील
शहरवासियों से अनुरोध है कि वे निषिद्ध मार्गों से बचें, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि दशहरा मेला व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
महत्वपूर्ण सूचना:
आपातकालीन सेवाएं (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस) इन रूट्स पर निर्बाध रूप से संचालित रहेंगी। रूट डायवर्जन में समय-समय पर बदलाव हो सकते हैं, जिसे प्रशासन आवश्यकतानुसार लागू करेगा।
No comments