Breaking Reports

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित



आजमगढ़ : जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 06 उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन  तथा पर्यवेक्षण अधिकारी आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर  के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रिकवरी वारंटों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को भरण–पोषण की राशि दिलाए जाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों को आज सम्मानित किया गया।

सम्मानित किये गये पुलिसकर्मी व उपलब्धियाँ

1. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना रानी की सराय – पीड़िता लालती को विपक्षी द्वारा ₹10,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

2. उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, थाना गंभीरपुर – पीड़िता साविस्ता को विपक्षी द्वारा ₹1,34,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

3. उ0नि0 लालबहादुर, थाना देवगांव – पीड़िता अमीना को विपक्षी द्वारा ₹37,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

4. उ0नि0 संजय कुमार, थाना बरदह – पीड़िता छाया देवी को विपक्षी द्वारा ₹40,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

5. उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, थाना मुबारकपुर – पीड़िता स्मिता की पुत्री ध्रुविका मौर्या को विपक्षी द्वारा ₹8,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

6. म0उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा, थाना सिधारी – मिशन शक्ति से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई।

 इन सभी उपनिरीक्षकों के अति उत्कृष्ट कार्य के लिए आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल  सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments