दहेज में बाइक न मिलने पर पति ने मोबाइल पर दे दिया तलाक
आजमगढ़ : दहेज में बाइक न मिलने पर पति ने मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। यह घटना 15 नवंबर को हुई, जब विवाह के तीन साल बाद पति ने तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद ससुराल वालों ने जबरन विवाहिता के गहने और कपड़े छीनकर उसे मायके पहुंचा दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अहरौला पुलिस ने शौहर, देवर व ननद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आफरीन बानो की शिकायत के अनुसार, 11 मई 2022 को उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ अहरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी मोहम्मद हामिद से हुआ था। निकाह के बाद से लगातार मायके से दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी। बाइक के लिए उसके देवर, ननद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसके शौहर कहीं बाहर प्राइवेट काम करते हैं। इसी बीच 15 नवंबर को उसके शौहर ने बाइक न देने को लेकर मोबाइल पर गाली-गलौज की और तलाक दे दिया। तलाक के बाद पति के छोटे भाई ने उसके जेवर व कपड़े भी छीन लिए और जबरिया उसके मायके आवक पहुंचा दिया।
आफरीन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उसके शौहर मोहम्मद हामिद सहित तीन लोगों के खिलाफ शनिवार को अहरौला थाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में प्रभारी इंचार्ज रविंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments