ट्रैक्टर एजेंसी की महिला सेल्सपर्सन ने मालिक को प्रेमजाल में फंसाकर किया लाखों का गबन, ब्लैकमेलिंग का आरोप
आजमगढ़ : जिले में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला सेल्सपर्सन ने ब्लैक कर एजेंसी मालिक से नौ लाख से अधिक रुपये ले लिये। पीड़ित संचालक की तहरीर और कोर्ट के आदेश पर अतरौलिया थाना पुलिस ने एक महिला सेल्सपर्सन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह की गाजीपुर जनपद के सैदपुर के भीतरी मोड़ पर ‘एसके सिंह एंड कंपनी’ फर्म के नाम से सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी है। सुजीत कुमार सिंह ने अपने एजेंसी पर अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर निवासी एक युवती को सेल्समैन के पद पर नियुक्त किया था। युवती महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की मूल निवासी है।
ट्रैक्टर एजेंसी संचालक का आरोप है कि उक्त युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर पहले पांच से सात लाख रुपये का गबन किया। इसके बाद उसने शारीरिक संबंध बना कर डरा धमका कर करीब 1.25 लाख तक फोन पे पर ऑनलाइन रुपये ली और दिल्ली चली गयी। इसके बाद 35 हजार रुपये फोन पे पर दूसरी बार ऑनलइन ली। दिल्ली से वापस आने के बाद गाजीपुर से आवास के सामान को लेकर आजमगढ़ चली गयी।
इसके बाद अगस्त माह में फोन कर ब्लैक मेल कर 70 हजार रुपये और ले लिया। इसके बाद वह कई बार फोन कर ब्लैक मेल करने लगी और उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगी। साथ में बनायी गयी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रही है। एजेंसी संचालक ने युवती के खिलाफ थाने पर तहरीर दी थी, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अतरौलिया थाना की पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

No comments