Breaking Reports

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 25% तक छूट और 100% सरचार्ज माफ़



आजमगढ़ : जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली बिलों में राहत के लिए उपभोक्ता आज से जिले के सभी खंडीय, उप खंडीय कार्यालयों और कैश काउंटरों पर पंजीकरण करा सकेंगे। तीनों चरणों मेें सरचार्ज पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी, लेकिन मूल बिल में सबसे अधिक 25 प्रतिशत की छूट पहले चरण में मिलेगी।

एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत आज यानि एक दिसंबर से हो रही है। यह तीन चरणों में फरवरी 2026 तक चलेगी। ओटीएस के अंतर्गत जिले 402129 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। इन पर बिजली बिल का 2134 करोड़ रुपये बकाया है। इस बकाए में 969 करोड़ रुपये सिर्फ सरचार्ज और लेट पेमेंट हैं। एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग के किसी भी खंडीय, उपखंडीय कार्यालयों व कैश काउंटरों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

No comments