Breaking Reports

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष कुणाल मौर्य गिरफ्तार, प्रयागराज छात्र आंदोलन से पहले आजमगढ़ में पुलिस ने की कार्रवाई



आजमगढ़ :  समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष कुणाल मौर्य और उनके साथ आशुतोष चौधरी सहित कई अन्य छात्र नेताओं को कोतवाली पुलिस ने आज सुबह उनके घरों से गिरफ्तार कर कोतवाली ले लिया। यह कार्रवाई प्रयागराज में 15 दिसंबर को होने वाले छात्र आंदोलन को रोकने के लिए की गई मानी जा रही है। जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए इस गिरफ्तारी की जानकारी समाजवादी नेताओं को मिली, वे तुरंत कोतवाली पहुंचने लगे।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव और जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। हवलदार यादव ने कहा कि लोक सेवा आयोग अब “तमाशा आयोग” बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्तियां समय पर नहीं निकल रही, पेपर लीक हो रहे हैं और परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे। 4 साल पहले भरे गए फॉर्म की परीक्षाएं आज तक नहीं हो पाई हैं, और छात्र वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

हवलदार यादव ने कहा कि छात्रों का धैर्य टूट गया है और इसी वजह से लोक सेवा आयोग के घेराव का निर्णय लिया गया है। इस आंदोलन का समर्थन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का रवैया समाजवादी नेताओं को डराने वाला नहीं है और वे अपने आंदोलन और छात्रों के अधिकारों की रक्षा जारी रखेंगे।

No comments