Breaking Reports

बदमाशों ने बाइक सवार लूटा 10 हजार रूपये



आजमगढ़ : अहिरौला क्षेत्र के निजामपुर के पास मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार तीन नकाब पोश बदमाशो ने बाइक से जा रहे एक युवक को ओवर टेक कर रोक लिया। उससे 10 हजार रुपये लूट लिया विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाश बाइक छोड़ कर फरार हो गये।
मकदूमपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान पुत्र मकसूद मंगलवार की दोपहर 10 हजार रुपये लेकर बाइक से जा रहा था। निजामपुर के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार तीन लोग पीछे से उसे ओवर टेक रोक लिए। उसका रूपया छीनने लगे। विरोध करेन पर बदमाशो ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और रूपया लूट कर भागने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर आस.पास के ग्रामीणों ने बदमाशों को पीछा कर दिया। कुछ ही दूर जाने बाद बदमाश बाइक छोड़ कर फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशो की बाइक कब्जे में लेकर थाना  लायी। क्षेत्र में पुलिस गहन चेकिंग अभियान चलायी। शाम तक बदमाश पुलिस के पकड़ से बाहर थे। 

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments