जनपद में अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन आज, कई बड़े अभिनेता करेंगे शिरकत
आजमगढ़ : सूत्रधार संस्थान और निनाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान जिले में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 से 28 सितंबर तक राहुल प्रेक्षागृह में होगा।
एक प्रेस वार्ता में मंगलवार को राहुल प्रेक्षागृह में फिल्म फेस्टिवल के निदेशक एवं देश के चर्चित फिल्म व नाट्य समीक्षक अजीत राय ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के दिग्गज व लोकप्रिय अभिनेता यशपाल शर्मा, नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी जिनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘न्यूटन’ जो ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित हुई, शिरकत करेंगे। इनके अलावा फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला, संजय सहाय, सीमा कपूर, रंजीत कपूर, त्रिपुरारी शरण, गौतम घोष, पवन शर्मा, राजन कोठारी आदि फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी। सुप्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी को समर्पित उनकी अंतिम फिल्म ‘अलेक्स हिंदूस्तानी’ से फिल्म समारोह की शुरुआत शाम पांच बजे होगी। फिल्म के निर्देशक राजा बुंदेला मुख्य अतिथि होंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा और प्रतिभा शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
उन्होने बताया कि गुरुवार का दिन यशपाल शर्मा की फिल्मों को समर्पित रहेगा। सुबह से शाम तक उनकी चार-पांच फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें प्रमुख हैं- दास कैपिटल, निर्देशक राजन कोठारी, ये खुला आसमान, निर्देशक गीतांजलि सिन्हा, करीम मोहम्मद, निर्देशक पवन शर्मा आदि शामिल हैं। शुक्रवार को आधा दिन औरतों को समर्पित है जहां सीमा कपूर की फिल्म- हाट द वीकली बाजार दिखाई जाएंगी। समारोह का समापन रंजीत कपूर की फिल्म जय हो डेमोक्रेसी से होगा। यह फिल्म आज की राजनीति पर कटाक्ष है। गौतम घोष के निर्देशन में बनी संजय सहाय की फिल्म पतंग का मुख्य आकर्षण होंगी जिसमें ओम पुरी, शबाना आजमी और शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्य भूमिकाएं है।
आजमगढ़ के नौजवान फिल्म निर्माताओं के लिए भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे एफटीआईआई की दो फिल्में दिखाई जाएंगी जिनका निर्देशन त्रिपुरारी शरण ने किया है। ये फिल्में हैं-वह सुबह किधर निकल गई और जब दिन चलें न रात चले ।
सूत्रधार संस्थान की संयोजक ममता पंडित ने बताया कि इस फेस्टिवल में ऐसी फिल्मों को दिखाने के लिए चयनित किया गया है, जो किएटिव हैं लेकिन आमतौर पर सिनेमा हॉल से दूर हैं, ये फिल्में काफी संदेशात्मक और अर्थपूर्ण हैं। इन फिल्मों के माध्यम से कलाप्रेमियों और सिनेप्रेमियों के लिए अच्छा संदेश जाएगा।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments