भाजयूमो ने पूर्व सांसद का जोरदार स्वागत किया, पूर्व सांसद ने पं0 दीनदयाल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
आजमगढ़ : डाक बंगले पर आगमन से पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, रुद्र प्रताप राय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद जी का जोरदार स्वागत दीनदयाल चौराहे पर किया गया ततपश्चात दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पूर्व सांसद व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण किया गया।
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कुसुम राय ने जनपद में स्थित डाक बंगले पर कहाँ कि आज़मगढ़ मेरा घर है। मैं आज़मगढ़ की बेटी हूँ और आज़मगढ़ की ही बहु भी हूँ। आजमगढ़ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी तथा जिले की समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के सामने मजबूती से रखूंगी और उसका शीघ्र ही निराकरण कराऊँगी। कार्यकर्ताओ द्वारा जिले की पुरानी जेल की जमीन पर बहुमंजिला पार्किंग व पार्क बनाने, सरकारी विभागों में सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित कई सड़को की मरम्मत की बात उठायी गयी है। जिसका शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर कार्य कराया जाएगा। महिलाओं के विकास के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ माननीय प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस कार्य को जिले से लेकर ब्लॉक तक कार्यकर्ताओ के माध्यम से महिलाओं को इस प्रॉजेक्ट से जोड़ना है और महिलाओं को लाभान्वित करना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश की लाखों महिलाओं को गैस चूल्हा वितरित कर उनको लाभान्वित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा आंदोलन घर घर तक पहुँचना चाहिए तथा जब तक सभी नागरिक स्वयं स्वच्छता की जिम्मेदारी नही लेंगी तब तक यह आंदोलन सफल नही होगा। सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक होना पड़ेगा।
इस मौके पर नीरज राय सिट्टू, अजय राय, अनुभव सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा, जिला मंत्री सतेंद्र राय, अभिनव श्रीवास्तव, आशीष मौर्य, रोहित मौर्य सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments