आंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ा, ग्रामीणों ने किया जाम
आजमगढ़ : जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणो को जानकारी हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। नाराज ग्रामीणो ने आजमगढ़-लखनऊ हावे-वे को जाम कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर बीएसपी के नेता सुखदेव राजभर आदि पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। ग्रामीण उच्च अधिकारियों के आने तक जाम न खोलने पर अड़े रहे।
मौके पर भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी। सीओ ने नई प्रतिमा लगाने की बात कही। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अम्बेडकर जी के हाथो में पुस्तक क्षतिग्रस्त हुई है उसे ठीक कराया जा रहा है साथ वहां पर जाली लगाने और सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया है।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments