किसानो को जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन
आजमगढ़ : 01 अक्टूबर को फसल अवशेष न जलाने के लाभ के संबंध में कृषकों के मध्य जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से परिचित कराने हेतु कक्षा 9.12 तक के विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से आयोजन तिथि के बारे में विद्यालयों को अवगत कराते हुए स्थल के बारे में कृषि विभाग आजमगढ़ को तिथि से पूर्व अवगत कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता में अधिकाधिक विद्यालयों की प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने एवं प्रतिभागियों को यह भी सूचना प्रसारित कराना है कि चार्ट पेपर के साथ अतिरिक्त अन्य सामग्री यथा. ब्रश एवं कलर उन्हें स्वयं लाना है।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments