Breaking Reports

नोडल अधिकारी ने तीन साल से ब्लॉक का आडिट न होने पर लगाई फटकार



आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन एवं जनपद के नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण ने शुक्रवार दोपहर बाद ब्लाक सठियांव का निरीक्षण किया गया। मनरेगा के अंतर्गत रमेश राजभर के खेत से बिरहोजपुर सरहज तक बाहा खुदाई की समीक्षा की गई। भुगतान लेट होने पर नाराजगी जताई। एक ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक के कार्यों की सराहना की। मॉडल के रूप में अन्य जगहों पर भेजने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव रमेश नितिन गोकर्ण ने तीन साल से ब्लॉक की आडिट न होने पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सही करा लें अन्यथा पेंशन के लिए तरस जाएंगे। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विवेक सिंह के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। सर्विस बुक पर नॉमिनी की फोटो न मिलने पर फटकार लगाई। कहा कि जनपद स्तर के अधिकारियों की ओर से गांव और ब्लॉक का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। एक माह कर अंदर सभी को निरीक्षण करने के आदेश दिए। सीडीओए डीडीओ और पीडी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लाक का निरीक्षण करने के लिए रोस्टर बनाएं। बीडीओ को निर्देशित किया कि कम से कम 10 तालाबों का चिह्वांकन कर कंट्रोल मैपिंग कराते हुए तालाब खुदवाएं। स्वच्छाग्रही के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छाग्रही नींव के पत्थर हैं। इनके सक्रिय भूमिका से ही मिशन पूरा हो सकता है। डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि शौचालयों में आने वाले समस्याओं के निस्तारण के लिए कॉल सेंटर की स्थापना करें। अबाड़ी ग्राम पंचायत में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया। मनिराम, लालसा, चंदन, बृजलाल, मोतिलाल, सुभाष, सुघरी तथा जलजीत के बने हुए शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, सीडीओ कमलेश कुमार सिंह, सीवीओ डॉ0 वीके सिंह, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, डॉ0 संजय, जितेंद्र कुमार, विरेंद्र राय, बीएसए देवंद्र कुमार पांडेय, प्रधान रामबदन यादव, एसके सिंह यादव उपस्थित रहे।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments