Breaking Reports

हत्या के वांछित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी



आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मुकदमे में वांछित तीन आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फरार घोषित करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरेला ग्राम निवासी बन बिहारी मिश्रा 10 जून 2018 रात की रोहुआ मुस्तफाबाद मोड़ पर  गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई महेंद्र कुमार मिश्रा ने  गांव के ही त्रिपुरारी मिश्रा, विद्या शंकर मिश्र उर्फ़ मिंटू संतोष मिश्रा व प्रमोद मिश्र के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। त्रिपुरारी मिश्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष तीनों आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस बीच मुकदमे की जांच में देरी होते देख वादी महेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण ली। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ को 18 सितम्बर को आदेश दिया कि इस मामले में आठ हफ्ते के अंदर जांच पूरी कर दी जाए। मुकदमे की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आरोपियों को फरार घोषित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सुनवाई करने के बाद सीजेएम अवधेश कुमार सिंह ने आरोपी विद्या शंकर उर्फ़ मिंटू पुत्र राजपत, संतोष मिश्र व प्रमोद मिश्र पुत्रगण त्रिपुरारी मिश्र को धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत फरार घोषित करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया।

आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments