अमीर को और अमीर, गरीब को और गरीब कर रही भाजपा सरकार-पूर्व मंत्री
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव व संचालन शिवमूरत यादव ने किया। बैठक में 9 अक्टूबर को छतवारा में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है। जनहित में एक भी कार्य आज तक नहीं किया। भाजपा की सरकार सिर्फ एक काम कर रही है, अमीर को और अमीर, गरीब को और गरीब कर रही है। जिसका परिणाम है कि जनहित में जमीन पर एक भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। झूठ बोलने वाले के खिलाफ जनात का आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव जनता झूठ बोलने वालों का मुॅहतोड़ जवाब देगी।
बैठक में मूलचन्द यादव, विजय यादव, संजय राम, सुधीर राय, मुक्तिनाथ राय, वेदप्रकाश यादव, विजयी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक तिवारी, किशोर यादव गुड्डू, राजाराम सोनकर, विनोद सोनकर, हरेन्द्र निषाद, शम्भू चौहान, बबिता चौहान, मेनका चौहान, महेन्द्र गौड़, लिल्ली मौर्य, लालमनि राजभर, अशोक राजभर, नदीम खान, तारिक फैसल, जोरार खान, संतोष सोनकर, मनोज यादव, प्रेमचन्द यादव, गुड्डी देवी, बाबूराम यादव, पप्पू यादव, अजीत यादव, रामनवल यादव, रामध्यान यादव, रामधनी यादव, अर्पित श्रीवास्तव, मेराज अहमद, अबरार खान, विरेन्द्र गौंड़, सूर्यनाथ यादव, सुरेन्द्र यादव, बच्चा राय, विनोद यादव, जगदीश प्रसाद एवं भैयालाल आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments