विकास कार्यक्रमों की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
आजमगढ़ : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन/नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात्रि शासन की प्राथमिकताओं, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त 2018 की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने बताया कि जनपद में अपहरण, लूट, वाहन चोरी, बलात्कार, डकैती के अपराधों में कमी आयी है। गैंगेस्टर में 06 के सापेक्ष 04 पर मुकदमा किया गया है, रासूका के अन्तर्गत 03 पर एनएसए लगाया गया है। खनन माफिया, तस्करी माफिया तथा एन्टी रोमियो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। महिला संबंधी मामले में भी कार्यवाही की जा रही है तथा यातायात जागरूकता के संबंध में कार्यशाला करके यातायात के नियमों के प्रति जनपदवासियों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दिवस के अन्तर्गत 223 मामलों में 170 को मौके पर निस्तारण किया गया है।
प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि को निर्देशित करते हुए कहा कि 122बी के तहत तथा पेचिदा केसों में कितनी कार्यवाही की गयी है उसकी सूची तैयार करें तथा अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी गतिविधियों पर निगरानी रखें, कोई समस्या आती है तो उसका तुरन्त निस्तारण करें। उन्होने कहा कि राजस्व तथा पुलिस के प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व तथा पुलिस की टीम मिलकर कार्य करें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा.107/116 धारा के अन्तर्गत अपने अधिकारों का प्रयोग करें। सभी अधिकारी अपना सीयूजी नम्बर चालू रखें तथा संचालन स्वयं करें।
प्रमुख सचिव द्वारा विकास कार्यक्रमों के अन्तर्गत कर.करेत्तर, विविध देयक, राजस्व वाद, चकबन्दी वादों, भू.माफिया, मुख्यमंत्री ग्राम समग्र योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण पेय जल, ग्रामीण पाईप पेय जल, हैण्डपम्प, खाद्य सुरक्षा योजना, गेहुं/धान खरीद, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, सेतु निर्माण, अपशिष्ट प्रबन्धन, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, गन्ना मूल्य भूगतान, विद्युतिकरण, पारदर्शी किसान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, फसल बिमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, पोषण येजनाए 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की समीक्षाए अवैध खनन, सिंचाई आदि विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, सीएमओ रविन्द्र कुमार, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, डीडीओ रवि शंकर राय, एसआईसी जिला अस्पताल, सीवीओ वीके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 संजय, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीआईओएस वीके शर्मा, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अर्चना सिंह, जिला उद्यान अधिकारी बाल कृष्ण वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी सहित संबंधित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ रिपोर्ट

No comments