Breaking Reports

प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ



आजमगढ़ : पुलिस लाइन व 20वीं पीएसी ग्राउंड में गुरुवार को प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि के तौर पर जहां डीआइजी विजय भूषण मौजूद थे, वहीं 20वीं वाहिनी पीएसी में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त जगतराज ने परेड मान का प्रणाम ग्रहण किया। दीक्षांत समारोह के बाद प्रदेश को 435 नई महिला आरक्षी मिल गई।

विभिन्न जिलों से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के लिए छह माह पूर्व 311 महिला रिक्रूट आरक्षी आई थीं। इनमें 220 महिला रिक्रूट आरक्षी ही प्रशिक्षण में सफल हो सकीं। इन आरक्षियों ने गुरुवार को पासिंगआउट व इनडोर परेड में हिस्सा लिया। दीक्षांत परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आरक्षियों को डीआइजी ने सम्मानित भी किया। डीआइजी ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा का शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसपी बबलू कुमार, एसपी नगर कमलेश बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह सभी सीओ मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर 20वीं वाहिनी पीएसी में 235 महिला रिक्रूट आरक्षियों का भी गुरुवार को दीक्षांत समारोह हुआ। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने नई महिला आरक्षियों से कहा कि वे सदैव वर्दी का मान-सम्मान बनाए रखें और जनता के प्रति सद्व्यवहार कायम कर ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर सेनानायक सभा राज, उप सेनानायक आनंद कुमार, सहायक सेनानायक केशव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

No comments