Breaking Reports

वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार सिमी सदस्य से पुलिस ने की पूछताछ



आजमगढ़ : वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से एक सप्ताह पूर्व पकड़े गए सिमी के सदस्य को निजामाबाद पुलिस ने शनिवार को सात घंटे के कस्टडी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की।
   निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव निवासी फैज अहमद पुत्र इसरार अहमद प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य है। उसके खिलाफ वर्ष 2009 में निजामाबाद थाना में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा के दर्ज होने के बाद ही वह देश छोड़कर कहीं न जाए इसलिए जिले के अभिसूचना इकाई द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी वह पुलिस व खुफिया विभाग की मिलीभगत से जुलाई 2018 में अपना पासपोर्ट भी इसी जिले के नाम व पता पर बनवाने में सफल हो गया। लापरवाही का आलम तो यह रहा कि पासपोर्ट बनते ही यह सऊदी अरब चला गया और वहां से पंद्रह-बीस दिन पूर्व ही लौटकर आया था। 27 जनवरी को वह शारजहांपुर जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन, आइटीबीपी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी की खबर पाकर निजामाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार उसे बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने अभिरक्षा में लेकर थाने पर आ गए। दूसरे दिन निजामाबाद एसओ योगेंद्र बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया था।
   शनिवार को पुलिस उसे सुबह दस बजे कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद जेल से सीधे निजामाबाद थाना लेकर पहुंची। थाने में घंटों तक पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके बाद उसे लेकर उसके घर खुदादादपुर पहुंची। घर में दस्तावेज की तलाश भी पुलिस ने की। शाम पांच बजे पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल में दाखिल कर दिया।
   निजामाबाद थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में फैज से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। उन्होंने घर से कोई दस्तावेज मिलने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि उसका पासपोर्ट बनवाने में जिन लोगों ने उसकी मदद की उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

No comments