करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में करेंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के असोना गांव निवासी 30 वर्षीय राजू चौहान पुत्र रामवृक्ष चौहान की गांव में ही आटा चक्की है। शनिवार की सुबह लगभग सात बजे वह वह गेहूं की पिसाई करने के लिए आटा चक्की चालू करने जा रहा था। स्विच बोर्ड के पास से बिजली के नंगे तार के स्पर्श में आते ही वह करेंट से झुलस गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन घर चले आए। पत्नी रेशमी देवी रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी। उसके तीन बच्चों में सात वर्षीय रजनीश, चार वर्षीय रानी व एक वर्षीय गणेश हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

No comments