जिले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 दो पहिया वाहन समेत 8 गिरफ्तार
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : जनपद में लगातार तेजी से हो रहे दो पहिया वाहन/बुलेट की चोरी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद मे कई टीम बनाकर निर्देशित किया गया। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिधारी, प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर व स्वाट टीम आजमगढ़ को सफलता मिली। करीब 08:30 बजे टेउखर मोड़ के पास उपरोक्त पुलिस बल द्वारा कुछ संदिग्ध वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। सिधारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गए शातिर चोर आशीष पुत्र अरुण निवासी कस्बा मेहगनर, अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी इसौरा, अनुराग पुत्र हरीकेश निवासी रसूलपुर, आशुतोष पुत्र सतीश निवासी करैती थाना मेहनगर व गनेश पुत्र स्व0 राजनाथ निवासी बेलनाडीह थाना सिधारी है।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर कुल 12 वाहन बरामद किये गये।
वही थाना जीयनपुर में मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव, पंकज यादव पुत्र रामजनम यादव निवासीगण भरौली, रामेश्वर यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बालीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के पास से 6 अदद मोटर साइकिल चोरी की व अभियुक्त रामचन्द्र यादव के पास से एक अदद कट्टा 303 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुयी। जो सिधारी, कोतवाली, मेंहनगर व अन्य जनपद के थाने से चोरी कर परिवर्तित कर उँची कीमतों में बेचा जाता है। जिनके संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है।
इस गैंग के बनाकर दिन में रेकी कर रात में शादी समारोह व घरों से वाहनों का लाक तोड़कर चोरी करना तथा मोडीफाई कर उँचे दामों में बेचते थे।
1. बुलेट मो0सा0 रंग नीला UP53BX4975 चेसिस न0 ME3U3S5C1GL697090 इजन नं0 U3S561GL331447
2. बुलेट मो0सा0 बिना रजिस्ट्रेशन न0 व रंग मेटल चेसिस न0 ME3U355CIKC931043 इंजन न0 U3S5CIKCO35670
3. बुलेट मो0सा0 व रंग काला बिना नम्बर चेसिस न0 ME3U3S5C2JE178848 इंजन न0 U3S5C2JE140325
4. बुलेट मो0सा0 व रंग आसमानी बिना नम्बर चेसिस न0 ME3U3S5CIHI765762 इन्जन न0 U3S5C1HA416159
5. बुलेट मो0सा0 रंग सफेद बिना नम्बर चेसिस न0 ME3U3SFC1HL212898 इन्जन न0 U3S561HL194303 6. सुपर स्पलेण्डर व रंग काला बिना नम्बर व चेसिस न0 MBLJAO5EMG9J10964 इन्जन न0 JA05ECG9J43773
7. अपाची मो0सा0 व रंग मेटल यूपी 50 एएक्स 5049 चेसिस न0 MD637AR15G2L22554 इन्जन न0 OR1LG2022331
8. होण्डा हारनेट मो0सा0 व रंग नीला बिना नम्बर चेसिस न0 ME4KC23LMJ8007605 इन्जन न0 KC23E-8-5064466
9. पैशन प्रो मो0सा0 व यूपी 50 एसी 7821 चेसिस न0 MBLHA10AWDHB32548 इन्जन न0 HA10ENDHB65356
10. सुपर स्पेण्डर मो0सा0 व रंग काला यूपी 50 एसी 7201 चेसिस न0 JA05ECG9F28579
11. डिस्कवर मो0सा0 बिना नम्बर चेसिस न0 MD2DSDXZZNAL85383 इन्जन न0 DXEBNL85407
12.मो0सा0 UP 50 AF 5513 स्पेलेन्डर प्लस चेचिस नं0 MELHA10CGGHJ50135, इंजन नंHA10ERGHJA2584
जीयनपुर थाना क्षेत्र में बरामद 6 बाइक
1. हिरो होण्डा सीडी डिलक्स UP 50 AT 6362 इंजन नं. HA11EA89A48659 चेचिस नं.MBLHA11EE89A321
2. हिरो HF डिलक्स UP 50 AC 7894 इंजन नं0 HA11FKG9J16182 चेचिस नं. MBLHA11AZG9J16008 रंग लाल काला
3. हिरो HF डिलक्स UP 54 V 4769 चेचिस नं. MBLHAR202HGJ11542 इंजन नं.HA11ENHGJ11785 रंग काला बैगनी निली पट्टी
4. XCD 125 UP 50 Q 1088 चेचिस नं. MD2RSJBZZPWJ09164 इंजन नं.JPMBPJ10466 रंग काला
5. UP 50 BB 6482 सुपर स्पेलेण्डर चेचिस नं.MBLJARO39H9J18734 इंजन नं.JA05EGH9J19131 रंग काला व सफेद पट्टी
6. UP 50 AY 3143 पैशन प्रो चेचिस नं.MBLHAR189HHCO1131 इंजन नं.HA10ACHHC66219 रंग लाल काला





No comments