शराबी पिता से तंग आकर बच्चों ने एसपी से लगाई गुहार
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : माँ का साया सर से उठने के बाद शराबी पिता से परेशान होकर किशोरी ने अपने छोटे भाई और बहन के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव निवासी 16 वर्षीय रंजना यादव पुत्री धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को अपने भाई व बहन के साथ एसपी से गुहार लगायी है। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां के निधन काफी पहले ही हो चुका है। पिता की आचरण ठीक नहीं है। उन्हें शराब पीने की लत पड़ चुकी है। पिता कोई ख्याल नहीं रखते हैं। पूर्वज की बनायी भूमि को उसके पिता बेचकर सारा रुपये शराब व जुआ में लूटा दे रहे हैं। पट्टीदार ने उसके पिता को शराब पिलाकर उसके मकान की धरोही को बीते माह गिरा दिया और अवैध रूप से निर्माण करा रहे हैं। रोकने पर कहते हैं कि उसके पिता ने मकान की भूमि को बेच दिया है। पट्टीदार के मिली भगत से सठियांव चौकी प्रभारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उसने अपने मकान पर हो रहे निर्माण को रूकवाने व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुहार लगायी है।


No comments