Breaking Reports

कोषाधिकारी ने निरहुआ समेत तीन को जारी किया नोटिस



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपने बैंक का रिकार्ड प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर कोषाधिकारी विजय शंकर ने नोटिस जारी किया है। लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों ने अपना लेखा-जोखा व रिकार्ड अभिलेख सहित उपलब्ध कराया है। इसलिए वहां के किसी भी प्रत्याशी को नोटिस जारी नहीं की गई है। आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने अब तक 34,07,306 रुपये खर्च किया है। इसके अलावा ओलेमा कौंसिल के अनिल सिंह ने 1,99,913 रुपये व सुहलदेव पार्टी के अभिमन्यु सिंह ने 1,16,045 रुपये खर्च किया है। शुक्रवार को इन लोगों ने प्रेक्षक अभय कुमार सिंह के समक्ष अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। तीनों लोगों ने अपना खर्चा व कैश रजिस्टर कितना खर्च किया है। पूरा दिखाया लेकिन बैंक का रजिस्टर मेंटेन नहीं किया। यानी कितनी धनराशि बैंक से निकाली गई और कितनी जमा की गई। इसका ब्योरा किसी ने नहीं दिया। यह कालम ही पूरी तरह खाली है। इस पर तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दी गई और चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है।


No comments