Breaking Reports

वोटिंग के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : सदर व लालगंज लोकसभा क्षेत्र में सकुशल चुनाव कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कमर कस लिया है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से एक दिन पूर्व पुलिस लाइन परिसर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रेक्षकों की उपस्थिति में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की।
   जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने फोर्स की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वे मतदान केंद्र व बूथों पर ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से मुश्तैद रहें। किसी पार्टी व किसी दल के कार्यकर्ता की ओर से कोई भी खाने पीने की वस्तु न लें। बूथों के अंदर मतदाता के अलावा कोई भी अनाधिकृति व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जाए। मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं आने दिया जाए। सुरक्षा के दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। अगर कोई भी उपद्रव करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

  एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी फोर्स के कंधे पर है। वे मतदान के दिन लोगों को सुरक्षा का वातावरण देकर फ्री, फेयर, न्यूट्रल व एथिकल चुनाव जिले में कराकर मिसाल कायम करें। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसकी पहचान कर उस सख्त कार्रवाई किया जाय। ब्रीफिंग के दौरान एसपी सुल्तानपुर के अलावा अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी, केंद्रीय फोर्स व अ‌र्द्धसैनिक बलों के भी अधिकारी के अलावा एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, एसपी सिटी कमलेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक समेत अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। 


No comments