Breaking Reports

रास्ते के बीच नाली टूटने से राहगीर परेशान, शिकायत करने पर नही हो रही कार्यवाही



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : कन्धरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोलहापुर गांव में नाली निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जोलहापुर गांव में जयप्रकाश राय के घर से शमशेर अहमद के घर तक नाली निर्माण होनी थी, जोकि राजू गोंड के घर तक ही बनी है। उसमें भी निर्माण कार्य घटिया ही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण होने के कारण मुख्य मार्ग पर ही नाली दो दिन बाद टूट गयी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व ब्लॉक पर की, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। यह समस्या एक वर्ष से बनी हुई है। इस मार्ग पर आये दिन कोई न कोई गिरता रहता है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।



No comments