पीजीआई दवा कराने गई युवती नहीं पहुंची घर,भाई के फोन पर आ रहा मैसेज
बृजभूषण रजक रिपोर्ट
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में दादा के साथ दवा लेने गई युवती हॉस्पिटल से गायब हो गई। वहीं युवती के भाई के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आ रहा है। जिसकी सूचना युवती के भाई ने जहानागंज थाने पर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के कूढ़ापार निवासी 19 वर्षीय कुमारी आराधना पुत्री रमेश राम शुक्रवार सुबह लगभग 8:00 बजे घर से अपने दादा पांचू राम के साथ चक्रपानपुर स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में गला का इलाज कराने के लिए गई। 11 बजे वह पीजीआई पहुंच गई। वहीं से युवती गायब हो गई। परिवार वालों ने बहुत तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। युवती के भाई के मोबाइल पर मैसेज जरूर आया है। उसने यह लिखा है कि भैया मैं बहुत अंधेरे में हूं, मैं कहां हूं पता नहीं है? आप को भी मारने के लिए कह रहे थे। युवती के भाई ने इसकी लिखित शिकायत जहानागंज थाना में की है। वहीं परिवार वाले मैसेज आने से काफी भयभीत हैं।


No comments