Breaking Reports

निरहुआ के रोड शो में भोजपुरी स्टारों ने झोंकी ताकत



आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के रोड शो के दौरान भोजपुरी स्टारों की पूरी फौज मैदान में उतरी थी।
 दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की ओर से शुक्रवार की सुबह नौ बजे केंद्रीय कार्यालय से रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान खुली गाड़ी पर सवार निरहुआ के साथ भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद थी। कड़ी धूप की परवाह किए बगैर वह चेहरे पर मुस्कान लपेटे लोगों का अभिवादन कर रही थी। रोड शो में शामिल होने के लिए भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ के खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां से वह चार पहिया वाहन में सवार होकर जीयनपुर पहुंचे और रोड शो में शामिल हुए। पवन सिंह ने कहा कि भीड़ देखकर लग रहा है कि 'निरहुआ' यहां से जीत हासिल करेंगे। यहां की जनता उनको सर आंखों पर बैठा रही है। अब उनकी जीत कोई नहीं रोक सकता। 
  आम्रपाली दुबे ने कहा कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री चाहती है कि 'निरहुआ' चुनाव जीत कर आए। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' स्ट्रांग पॉलिटिकल व्यू रखने वाले इंसान हैं। 
रोड शो के दौरान दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। रोड शो केंद्रीय कार्यालय से निकलकर भवरनाथ, कप्तानगंज, महराजगंज, परशुरामपुर, बिलरियागंज, मालटारी, जीयनपुर, मुबारकपुर, सठियांव, जहानागंज, इटौरा मोड़, चक्रपानपुर, सिंहपुर, मेंहनगर, तरवां होते हुए मेहनाजपुर पहुंचकर संपन्न हुआ।


No comments