Breaking Reports

रात में उड़ते ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत, छतों पर रातभर पहरा देने को मजबूर, पुलिस जांच में जुटी




आजमगढ़ : जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से रात के समय उड़ते रहस्यमय ड्रोन ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। तहबरपुर, अतरौलिया, गंभीरपुर, महाराजगंज और देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में लगातार ड्रोन उड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

धनियाकुण्डी (तहबरपुर), पकरडीहा (अतरौलिया), कुनौली (गंभीरपुर), खनियरा (आहिलपार), सिकरौरा, तिरौली (देवगांव कोतवाली) में ड्रोन देखा गया। इससे पहले फूलपुर और दीदारगंज थाना क्षेत्र में भी ड्रोन उड़ने के मामले सामने आए थे।

सोमवार रात लगभग 11 बजे, देवगांव कोतवाली के खनियरा गांव में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक ड्रोन उड़ाने वाला अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए छत से ईंट फेंककर एक ड्रोन गिरा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे चोरी और निगरानी के डर से रातभर छतों पर पहरा दे रहे हैं। इस अजीबोगरीब स्थिति ने न केवल उनकी नींद छीन ली है, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें तनाव में डाल दिया है।

देवगांव कोतवाली प्रभारी विमल प्रकाश राय ने कहा, "रात में ड्रोन उड़ने की सूचना हमारे संज्ञान में आई है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी।" ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments