किशोरी के अपहरण के विवाद को लेकर लाठी डंडा से हमलाकर वृद्धा की हत्या
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के विवाद को लेकर बुधवार को दिन में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडा से हमला कर वृद्धा की हत्या कर दी। हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के कुलुहिया गांव निवासी 42 वर्षीय अशोक यादव पुत्र खदेरू यादव के परिवार की एक 16 वर्षीय किशोरी पांच दिन पूर्व घर से लापता है। थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की जगह परिजन अपने स्तर से किशोरी की तलाश कर रहे थे। परिजनों को आशंका थी कि किशोरी के अपहरण में बगल के गांव बिरुवापुर निवासी राजकुमार व उसके परिजन शामिल है। इसी बात को लेकर बुधवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान राजकुमार पक्ष के लोगों ने अशोक के घर में घुसकर अशोक की 60 वर्षीय मां जीरा देवी को लाठी मारने लगे। बीच बचाव के लिए जब अशोक आया तो उसे भी लाठी डंडा से हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों के आते ही हमलावर वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायल जीरा देवी व उसके पुत्र अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया लेकर गए। जहां डाक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर थाने पर पहुंच गए। अतरौलिया थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। अतरौलिया थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर दो घंटे बाद शांत करा दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घायल अशोक के तहरीर पर पुलिस ने बिरुवापुर गांव निवासी राजकुमार निषाद, अनिल निषाद, मनोज निषाद, अच्छेलाल निषाद व एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घर छोड़कर फरार आरोपित हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है।


No comments