Breaking Reports

भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांगी इच्छा मृत्यु



आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : गुरुवार को यूपी पुलिस भर्ती 2013 में सिपाही बनने से वंचित अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नौकरी दो या फिर इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति सहित प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने कहा कि वर्ष 2013 में यूपी पुलिस आरक्षी के 41610 पदों के लिए आवेदन मांगा गया था। लिखित, शारीरिक दक्षता, मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 16 जुलाई 2015 को 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन कर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। शेष रिक्त पदों पर भर्ती न करने पर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए। इस दौरान आरक्षण में त्रुटी को लेकर भी कुछ अभ्यर्थी कोर्ट के शरण में चले गए थे। कोर्ट के आदेश पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सितंबर 2018 तक मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। अभ्यथियों का कहना है कि मेडिकल परीक्षण में सफल 11 हजार 786 अभ्यर्थियों की आज तक नियुक्ति नहीं की गई। ऐसे में सफल अभ्यर्थी नौकरी न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग करने को लाचार हैं।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से पूजा सिंह, नेहा पांडेय, सुशीला, दीपक राम, विनय मौर्य, अभिशेख, संजय साहनी, राजाराम समेत अनेको अभ्यर्थी शामिल रहे।


No comments