दो बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में बुधवार की रात दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई वहीं साथ में बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चकिया भगवानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय हरिगोविंद यादव पुत्र मेवालाल यादव व 25 वर्षीय राहुल यादव पुत्र स्व. अंगद यादव बुधवार की देर शाम को एक निमंत्रण में गए हुए थे। वहां से रात को लगभग ग्यारह बजे दोनों एक बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। लालगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप वे पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों घायल हो गए। उन्हें घायलावस्था में लोगों ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डाक्टरों ने हरिगोविंद को मृत घोषित कर दिया। राहुल की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत व्यक्ति पांच भाइयों में सबसे बड़ा थे। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पत्नी हसंराजी देवी व मां हरिदेवी के चीख पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
No comments