दहेज न मिलने पर दिया तलाक, पीड़िता के भाई ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने का लगाया आरोप
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र में दहेज न मिलने पर उसके पति ने विदेश से ही फोन कर तलाक दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसपी से मिलकर गुहार लगायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी फैजान पुत्र इस्तियाक की बहन शाहीना बानों की शादी अप्रैल 2018 में बैरीडीह गांव निवासी बेलाल अहमद पुत्र इरशाद के साथ हुई है। शाहीना एक बच्ची की मां है। उसके पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहते हैं। शाहिना का आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल के लोग उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसके पति ने 27 अप्रैल को विदेश से ही फोन कर तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता के भाई का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसकी बहन को मारपीट कर उसे जलाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता के भाई ने देवगांव कोतवाली में अपनी बहन के पति बेलाल, सास शाहीन, ननद शब्बो व ससुर इरशाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़ित विवाहिता सोमवार को अपने मायका पक्ष के लोगो के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।


No comments