सपा मुखिया की होने वाली जनसभा रद्द, सपाइयों ने सत्ता के दबाव में रद्द कराने का लगाया आरोप
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले की सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव की शुक्रवार को होने वाली चुनावी जनसभा को एक दिन पूर्व ही स्थगित कर दिया गया है।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने आरोप लगाया कि हताशा में सत्ता के दबाव में निर्वाचन से जुड़ी संस्थाएं मुख्य रूप से जिला प्रशासन तकनीकी दृष्टि से इस चुनाव को रद्द कराने का बहाना ढूंढ रहा है। इसलिए चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन शेष रहते हुए चुनाव मद में होने वाले खर्च को पूर्व निर्धारित दरों को संशोधित कर दिया गया है। सत्ता एवं प्रशासन की इस दुरभि संधि की आशंका के चलते दस मई को आयोजित जनसभाओं को निरस्त कर दिया गया है। दूसरी तरफ जानकारों की माने तो प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 लाख रुपये निर्धारित है, जबकि प्रस्तावित इन जनसभाओं से खर्च की राशि बढ़ जाती। दूसरी तरफ, प्रशासन का कहना है कि अखिलेश यादव के मुख्य चुनाव अभिकर्ता राजबहादुर यादव एडवोकेट ने जनसभा स्थगित किए जाने की लिखित सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी है। प्रतिलिपि संबंधित सभा स्थल से जुड़े यानी गोपालपुर, सगड़ी, सदर व मेंहनगर के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भी किया है। बहरहाल, सपा सख्ती के साथ प्रशासन पर यह आरोप लगा रही है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है।


No comments