Breaking Reports

जब भी आतंकवाद की घटनाएं होती, सुरक्षा एजेंसियां आजमगढ़ पहुंच जाती


आतंकवाद में भी जात-पात देखा जाता था।

आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : गुरुवार को जिले के मंदुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को जातिवादी पर घेरा। पीएम ने कहा कि पहले आतंकवाद में भी जात-पात देखा जाता था। आजमगढ़ की साख के साथ इसी तरह का खिलवाड़ किया गया। जब भी आतंकवाद की घटनाएं होती थी, एजेंसियां यहां पहुंच जाया करती थी। ऐसा इसलिए होता था कि यहां जो सपा बसपा की सरकार थी और केंद्र मे जो सरकार थी वह आतंक के मददगारों को मदद दे रही थी। आतंकवाद में भी जात, पात, पंथ और संप्रदाय देखा जाता था। 
   पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने देश को खतरे में डाल दिया था। इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान को भारत पर हावी होने का मौका दिया। मोदी ने सवाल किया कि क्या कारण है कि 2014 के बाद आजमगढ़ का नाम आतंकियों से नहीं जुड़ता है। 2014 के बाद बड़े शहरों में बम धमाकों पर लगाम लग गई। आतंकवाद सिर्फ कश्मीर अौर सीमा के पास तक सीमित हो गया। हमारी सरकार ने देशहित को सामने रखकर कार्रवाई की है। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर कार्रवाई की है। 
पीएम मोदी ने कहा कि यह नया हिन्दुस्तान है। यह घर में घुसकर मारता है। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी। आज अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हिन्दुस्तान के साथ खड़ी हो जाती है। 


No comments