रसोइयों के लिए खुशख़बरी, अब पारिश्रमिक सीधे उनके खाते जायेगा
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों की परेशानी अब दूर होने वाली है। शासन ने उनका पारिश्रमिक सीधे खाते में भेजने का फैसला लिया है।
जनपद में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों को पहले एक हजार रुपये पारिश्रमिक मिलता था लेकिन सरकार ने अब 1500 रुपये कर दिया है। रसोइयों का मानदेय विद्यालय के खाते में आता है। इसकी वजह से रसोइयों को अपना मानदेय लेने में दिक्कत होती थी। कभी-कभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उन्हें बेवजह से दौड़ाते रहते थे। इसकी शिकायत भी जिला मुख्यालय पर पहुंचती रहती थी। शासन में भी यह मामला पहुंचा है। इससे मुक्ति के लिए रसोइयों के लिए सरकार ने खाते में धन भेजने का फैसला लिया है। अब सीधे उनके खाते में 1500 रुपये की धनराशि जाएगी और जुलाई माह से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जुलाई से इनके खाते में मानदेय हर हाल में भेजा जाएगा। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है कि वे हर हाल में 25 मई तक सभी रसोइयों का खाका बनाकर कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस फरमान से रसोइयों में जश्न का माहौल है।


No comments