आजमगढ़ में एक किशोर मिला कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ : हॉटस्पॉट घोषित मुबारकपुर कस्बे के चक सिकठी नयापुरा में शुक्रवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। चक सिकठी में अभी तक कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। सबसे पहले यहां की एक मस्जिद में रह रहे बाहरी प्रदेशों से आये तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं। इन जातियों के संपर्क में आए एक बुजुर्ग समेत उसके परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में चल रहा है। पांच दिन पहले ही बुजुर्ग के परिवार के संपर्क में आने से उनकी पड़ोसी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसे मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया था। अब उसी महिला के भतीजे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। महिला के भतीजे समेत पांच अन्य लड़कों को लगभग पांच दिन पहले रानी की सराय स्थित शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जनपद में आठवां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यह 11 साल का लड़का है जिसको आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इस लड़के के साथ में रह रहे चार अन्य लड़कों को फिर से क्वारंटीन कर उनका भी सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
No comments