Breaking Reports

महिला के फोन करने पर एसपी स्वयं दवा लेकर पहुंचे



आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बे के हॉटस्पाट घोषित मोहल्ले में एक महिला ने दवा के लिए एसपी को फोन किया तो एसपी स्वयं दवा लेकर पहुंच गए।
 मुबाकरपुर कस्बे में चक सिकठी नयापुर पुरवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया। घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस मोहल्ले में सात स्थानों पर बैरियर लगाकर और ड्रोन कैमरे से हॉटस्पॉट मोहल्ले की निगरानी कर रही है। जरूरी सामानों की सप्लाई प्रशासन द्वारा घर-घर कराई जा रही है। इसी बीच कस्बे की एक महिला को दवा की जरूरत पड़ी तो उसने एसपी त्रिवेणी सिंह को फोन किया। इसके बाद एसपी पीपीई किट में हॉटस्पाट क्षेत्र स्थित घर पर दवा लेकर पहुंचे। महिला को दवा उपलब्ध कराई। इसके साथ ही उन्होंने मोहल्ले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्बे के लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना।
इस दौरान एसपी ने कस्बे के लोगों से किसी भी परिस्थितियों में पुलिस से मदद लेने की अपील की।

No comments