कोरेंटाइन सेन्टर में रहने वालों के लिए साप्ताहिक मेन्यू
आजमगढ़ : मंगलवार को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया विभिन्न कोरेंटाइन सेन्टर में रहने वाले व्यक्तियों के लिए नाश्ता, लन्च व डिनर हेतु साप्ताहिक मेन्यू बनाया गया। उसी के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जायेगा। साप्ताहिक मेन्यू में सोमवार को नाश्ते में लाई, गुड, चना, लन्च में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलू, टमाटर), मंगलवार को नाश्ते में अंकुरित चना, गुड, लन्च में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (लौकी) व डिनर में रोटी, चावल, सब्जी (सोयाबीन) दाल, बुद्धवार को नाश्ता में उबला चना, गुड, लन्च में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, काबुली चना) व डिनर में चावल, छोला, बृहस्पतिवार को नाश्ते में लाई, गुड, चना, लन्च में कढ़ी, रोटी, चावल व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), शुक्रवार को नाश्ते में अंकुरित चना, गुड, लन्च में पूड़ी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (राजमा, टमाटर), शनिवार को नास्ता में उबला चना, गुड, लन्च में छोला चावल, रोटी व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (आलु, टमाटर), व रविवार को नाश्ते में अंकुरित चना, गुड़, लन्च में पूड़ी, सब्जी (आलू, परवल) व डिनर में रोटी, चावल, दाल, सब्जी (नेनुआ, चना) दिया जायेगा।
No comments