Breaking Reports

जिनका बुनकरों राशन कार्ड नही बना है उनको खाद्यान्न उपलब्ध करायें- डीएम



आजमगढ़ : कोविड19 महामारी के दृष्टिगत मुबारकपुर में चकसिकठी नयापुरा क्षेत्र सील है। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक मुबारकपुर, चेयरमैन व बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। नगर पालिका मुबारकपुर के ऐसे दिहाड़ी मजदूर जिनको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला है, उनको 1000 रू0 की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। आज बुनकर संगठनों द्वारा मुबारकपुर क्षेत्र के बुनकरों की सूची उपलब्ध करायी गयी। जिस पर एसडीएम सदर व ईओ नगर पालिका मुबारकपुर को निर्देश दिये कि कमेटी बनाकर उपलब्ध करायी गयी सूची को सत्यापित करना सुनिश्चित करें। ऐसे बुनकर जिनका राशन कार्ड नही बना है, उनका राशन कार्ड बनवायें एवं जबतक उनका राशन कार्ड नही बन जाता है तबतक उनको एक-एक हफ्ते का खाद्यान्न उपलब्ध करायें। मुबारकपुर क्षेत्र के ग्रामों से बुनकरों की सूची प्राप्त होती है, उसका भी सत्यापन करते हुए उनको सहायता उपलब्ध करायें।

No comments