जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी
आजमगढ़ : जिले से अब तक कोरोना वायरस के 997 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं जिसमें से अब तक 784 की रिपोर्ट आ चूकी है। 784 में से 776 की रिपोर्ट निगेटिव हैं जबकि 8 की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं 213 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में 8 कोरोना पॉजिटिव में 4 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में भाई और बहन दोनों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये दोनों कुछ दिन पूर्व डिस्चार्ज हुए मदरसे के केयरटेकर के पुत्र पुत्री हैं। ये दोनों तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही डिस्चार्ज होंगे।
वहीं कुछ दिनों पूर्व जनपद में लाकडाउन के दौरान में थाना बरदह क्षेत्र के छतरपुर से नव दम्पति कार से राजस्थान चले गये, वहाॅ जाॅच में कोरोना पाजीटिव पाये गये। उनके परिवार के 3 लोगों का सैम्पल लेकर कोरेन्टाइन किया गया था, जिसमें उक्त तीनों की जाॅच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
No comments