डीएम ने दूसरे प्रांत में फंसे लोगों के परिजनों से अपील, कोई समस्या हो तो फोन पर संपर्क करें
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपदवासियों से अपील है कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति दूसरे प्रान्तों में है, तो लाॅकडाउन की स्थिति में वही रहे। यदि किसी व्यक्ति को खाद्यान्न या दवा से कोई समस्या हो तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रान्तवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने सम्बन्धित प्रान्त के नोडल अधिकारी से मो0नं0 पर अपनी समस्या को अवगत करा सकता है, उसके समस्या का निराकरण होगा।
Sujeet Kumar 8808064429
ReplyDeleteSujeet Kumar 8808064429
ReplyDelete