आपदा में समस्याओं को मैनेज करना एक कला -डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन के दौरान नेहरू हाल के सभागार में दो पालियों में जहानागंज,भुजही, बड़हलगंज, शाहगढ़, सुम्भी, मुबारकपुर, सठियांव, द्वितीय पाली में शहर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर, महुआमुरारपुर, भदुली, कोटवां व रानी की सराय के लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपदा में समस्याओं को मैनेज करना एक कला है, इस समय जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में आने की जरूरत है। प्रत्येक उप जिलाधिकारियों को इंसीडेन्ट कमाण्डर संबंधित तहसीलों में बनाया गया है। आपदा के समय इंसीडेन्ट कमाण्डर के नेतृत्व में सभी विभाग कार्य करते हैं। ग्राम स्तर पर लेखपाल आपदा सचिव होते हैं तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना आप लोगों की जिम्मेदारी है। लेखपालों को निर्देश कि जो लोग जनपद में विदेश या बाहर से आ रहे हैं उनकी सूची बनाना सुनिश्चित करें एवं उनको कोरेन्टाइन के लिए नोटिस भेजें। जहाॅ सेल्टर होम बनाये गये हैं, वहाॅ पर यह भी देखें कि सामुदायिक किचन साफ सुथरा हो एवं बेड की दूरी कम से कम 02 मीटर की होनी चाहिए। समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ब्लाकों में 10 जगहों पर इण्टर कालेज/पीजी कालेज को चिन्हित करें, जिसमें बाहर से आने वाले 100-100 लोगों को रखा जाय तथा वहाॅ पर शौचालय की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें।ट
No comments