प्रयागराज में फंसे छात्रों को घर पहुंचायेगी योगी सरकार
प्रयागराज : लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी के बाद अब योगी सरकार प्रयागराज में फंसे बच्चों को घर पहुंचाने की तैयारी में है। विभिन्न शहरों से प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक व्यवस्था के आदेश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में लगभग 10 हजार छात्रों को 300 बसों से दो राउंड में घर भेजा जाएगा। पहले राउंड में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट के बच्चों को भेजा जाएगा। जबकि दूसरे जिलों के छात्रों को दूसरे दौर में भेजा जाएगा। इसमें यूपी में ही रहने वाले छात्र शामिल हैं। यदि दूसरे राज्य के छात्रों को उनकी राज्य सरकार ले जाना चाहती है, अनुमति दी जाएगी।
प्रयागराज में सोमवार रात 9 बजे से रात 12 बजे के बीच और मंगलवार सुबह 8 बजे से बसों को निकाला जाएगा। जौनपुर, भदोही, वाराणसी एवं चंदौली के लिए बसें सिविल लाइंस हनुमान मन्दिर से हिंदू हॉस्टल चौराहे के बीच से संचालित होंगीं। जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर एवं चित्रकूट जनपद के लिए बसें सिविल लाइंस हनुमान मन्दिर से मेडिकल चौराहे से जाएंगी। फतेहपुर और कौशाम्बी के लिए सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास से बस जाएंगी। प्रतापगढ़ के लिए लोकसेवा आयोग चौराहे के पास से हमें जाएंगी। दूसरे चरण में 29 तारीख को सुबह 10 बजे से बसें चलाई जाएंगी। गृह जनपद जाने वाले छात्र छात्राओं को अपने विश्विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र एवं कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी फोटोयुक्त ID कार्ड व विगत दो वर्षों में किसी प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने संबंधी प्रवेश पत्र दिखाना होगा। उपरोक्त के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0532- 2641577, 2641578 व 7458825340 पर संपर्क कर सकतें हैं।
No comments