डीएम ने बीडीओ व एपीओ को साफ-सफाई व मनरेगा के कार्य कराने के दिये निर्देश
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा ग्राम पंचायतों में हैण्ड मरम्मत/रीबोर, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, नालों की सफाई कराये जाने एवं मनरेगा के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा वि0ख0महराजगंज के सभागार में महराजगंज एवं हरैया, कोयलसा व अतरौलिया, वि0ख0सठियांव के सभागार में बिलरियागंज, अजमतगढ़, पल्हनी, जहानागंज व सठियांव के ग्राम पं0अधिकारी, ग्राम वि0अधिकारी, सहा0वि0अधिकारी(पं0), तकनीकी सहा0, एपीओ व BDO के साथ समीक्षा बैठक की गयी। अभी भी छूटे हुए मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय आदि को बनाने हेतु लाभार्थियों से सम्पर्क कर बनवाना सुनिश्चित करें।
जो लोग जनपद में विदेश या बाहर से आ रहे हैं उनकी सूची बनाना सुनिश्चित करें एवं उनको कोरेन्टाइन करायें। यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो बाहर से आये हैं, यदि वे मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करना चाहते हैं तो उनका जाबकार्ड बनवाकर मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करायें और उनको एनआरएलएम, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजना में भी कार्य करने के लिए प्रेरित करें।
No comments